ग्राम पंचायत लाहडू में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
जवाली, शिबू ठाकुर: कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक जवाली के सौजन्य से ग्राम पंचायत लाहडू में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मैनेजर ग्रेड-दो रीता देवी, सहायक प्रबंधक अरुण कपूर ने लोगों को बैंक की योजनाओं बारे जानकारी दी। उन्होंने कृषि कार्ड, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति हिमा, प्रधानमंत्री फसल बीमा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह के जरिए भी ऋण लेकर महिलाएं आर्थिकी सुधार सकती हैं। उन्होंने लोगों को फ्राड से बचने की भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि आजकल ठग लोगों को नए-नए तरीकों से ठग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी भी ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें। इस मौके पर योगेश कुमार, लाहडू पंचायत प्रधान वीरेंद्र गुलेरिया सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
