December 23, 2025

नशे के विरुद्ध सुंदरनगर उपमंडल पुलिस एक्शन मोड पर

संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी

अजय सूर्या, मंडी: मौजूदा समय में नशे से हो रही दर्दनाक मौतें एवं प्रतिदिन बढ़ रहे चिट्टे के भयानक प्रकोप को देखते हुए डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण द्वारा कड़े निर्देश दिए जाने के बाद उपमंडल सुंदरनगर की पुलिस एक्शन मोड पर है। बुधवार को सुंदरनगर, बीबीएमबी कॉलोनी व सलापड पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्र के संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर कार्यवाही अमल में लाई है। जानकारी के अनुसार सुंदरनगर, बीबीएमबी कॉलोनी एवं सलापड़ पुलिस ने अपने अपने क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर लगभग 8 से अधिक लोगों को नशे के शक में पकड़ा। इन पकड़े गए 8 संदिग्ध व्यक्तियों का मेडिकल करवा कर फिलहाल रिपोर्ट आने तक उन्हें छोड़ दिया गया है। अगर उनकी रिपोर्ट में नशा पाया गया तो उनके ऊपर एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 27 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

डीएसपी सुंदरनगर भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर कोई व्यक्ति कोकिन, मॉर्फिन, हीरोइन या अन्य कोई कठोर ड्रग्स का सेवन करता हुआ पाया जाता है तो उसमें कैद या जुर्माना अथवा दोनों का प्रावधान है। डीएसपी भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि एनडीपीएस अधिनियम,1985 की धारा 27, ड्रग्स उपभोक्ताओं को दंडित करने के लिए है। यह धारा नशीले पदार्थों या मन प्रभावित पदार्थ के सेवन की सजा से संबंधित है। उन्होंने बताया कि यह कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी जिससे यह भी पता लगेगा कि क्षेत्र में कौन इन नशों को बेच रहा है। डीएसपी सुन्दरनगर ने जनता से भी अपील की है कि सभी जागरूक एवं जिम्मेदार नागरिक बने तथा अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए स्वयं उनपर पैनी नजर रखें। अगर किसी को चिट्टे का नशा करने वाले अथवा बेचने वाले की जानकारी हो तो उसे पुलिस के साथ जरूर सांझा करें। आपकी पहचान को गुप्त रखा जाएगा तथा पुलिस तुरंत कार्यवाही करते हुए आपके द्वारा बताए गए संदिग्ध को पकड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *