बस के साथ ट्रक की भिड़त में ट्रक चालक घायल

जवाली, शिबू ठाकुर: जिला कांगडा के जिला पुलिस नूरपुर के अधीन थाना पड़ते थाना रैहन के जसूर – तलवाडा मार्ग स्थित नरनूहॅ॑ मे आज सुबह बस के साथ एक ट्रक की टक्कर हो गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बस जसूर से तलवाडा की ओर जा रही थी जब की ट्रक तलवाडा से जसूर की ओर जा रहा था और जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस सवारियां बैठने व उतरने के लिए बस ठहराव पर रुकी थी तो अचानक दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक ने बस को टक्कर मार दी। बताया जा रहा है की इस हादसे में ट्रक चालक की टांग में चोट आई है और उसे तुरंत 108 एम्बुलेंस से सिविल अस्पताल भेजा गया।