December 22, 2025

भविष्य में भी विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए मौके दिए जाएंगे

श्रीमती अरुणा आसफ अली महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मालिक के कुशल नेतृत्व में रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ से कार्यवाहक कॉउंसलर मिस सविता, सहायक प्राध्यापक लोक प्रशासन विभाग, एम. एस. सी. द्वितीय वर्ष से शीतल ठाकुर, एम. ए. हिंदी प्रथम वर्ष से काजल व प्रीति और बी. ए. प्रथम वर्ष से प्राची ने महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए , 05 से 10 फरवरी, 2025 तक धर्मनगरी हरिद्वार की पावन धरा पर श्री नंगली बेला आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में भारतीय रेड क्रॉस समिति, हरियाणा राज्य शाखा, चंडीगढ़ द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर ( लड़कियों के लिए आयोजित) भाग लिया।
इस प्रशिक्षण के दौरान में महाविद्यालय की चारों छात्राओं ने सोलो डांस, ग्रुप डांस, डिबेट, एक्सटेम्पोरे स्पीच, क्विज़ कंपिटिशन, स्किट, सोलो सोंग आदि गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया व अपना उत्साह दिखाया।
रेड क्रॉस सोसाइटी की प्रभारी डॉ. कविता बल्हारा ने सभी विद्यार्थियों का महाविद्यालय पहुंचने पर हार्दिक स्वागत किया व कैंप के अनुभवों के बारे में जाना और विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी विद्यार्थियों को ऐसी गतिविधियों में भाग लेने के लिए मौके दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *