December 23, 2025

कांग्रेस सेवा दल एक मजबूत और बड़ा संगठन है: सुदर्शन शर्मा

रघुनाथ शर्मा बेबाक़, जसूर: हाल ही में दिल्ली में संपन्न हुए चुनावों में कांग्रेस पार्टी की करारी शिकस्त को लेकर प्रदेश सरकार के कृषि एवं पशुपालन मंत्री प्रोफेसर चौधरी चंद्र कुमार ने संगठन पर ठीकरा फोड़ते हुए कहा कि कांग्रेस एक पैरालाइज संगठन बन गया है।
वहीं दूसरी तरफ इसी बात को लेकर कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सुदर्शन शर्मा को नूरपुर मे एक प्रेस वार्ता के दौरान पूछे गए प्रश्न पर उन्होंने कहा कि यह सब हाई लेवल की बातें हैं। मैं पार्टी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं, यह सब मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है।
उन्होंने कहा कि हाई कमान की बात पर भी मेरे द्वारा टिप्पणी करना गलत होगा।
कांग्रेस के संगठन को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस सेवा दल एक मजबूत और बड़ा संगठन है जो नियमावली के आधार पर ही काम करता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से आरएसएस बीजेपी के लिए कार्य करता है ठीक उसी तरह कांग्रेस सेवा दल पार्टी के लिए फ्रंटलाइन पर कार्य करता है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इसके विपरित सेवा दल को मात्र रैलियों तथा मैनेजमेंट तक ही सीमित रखा गया है।
उन्होंने कहा कि अगर आर एस एस की तर्ज पर कांग्रेस सेवा दल को भी अतिरिक्त शक्तियां प्रदान कर दी जाएं तो सेवा दल उससे भी अधिक मजबूती से खड़ा होगा, क्योंकि संगठन से ही सरकार बनती है और प्रदेश में सरकार तथा संगठन के बीच में बहुत बढ़िया तालमेल बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *