December 23, 2025

चिट्टे के तस्करों के विरुद्ध सख्त कदम उठाने की जरूरत: रूमित सिंह ठाकुर

अजय सूर्या, मंडी : देवभूमि क्षत्रिय संगठन स्वर्ण मोर्चा और राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के संस्थापक एवं अध्यक्ष रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जिस प्रकार से दिन प्रतिदिन युवा चिट्टे की चपेट मे आ रहे हैं, चिट्टे के तस्करों का जाल बढ़ता जा रहा है। इन तस्करों को कानून और पुलिस का कोई डर नहीं है। पुलिस प्रशासन और नेताओं के नाम मीडिया के माध्यम से इसमें शामिल हैं। जिनके नाम उजागर हो रहे है, उनसे कड़ी करवाई की उम्मीद नहीं की जा सकती है।

रूमित सिंह ठाकुर ने कहा कि हमें इन तस्करों के खिलाफ न मुकदमा चाहिए न जेल, इन तस्करों का सीधा एनकाउंटर। इन चिट्ठा तस्करों का हुक्का पानी बंद किया जाए, सरकारी सुविधाए बंद की जाए, आईपीसी की धारा 302 के तहत कारवाई की जाए, इनकी संपति पर सीधा बुलडोजर चलाया जाए, युवाओं को मौत के घाट उतार कर ये तस्कर करोड़ो रुपए कमा रहे हैं, महंगी गाड़िया ले रहे हैं, अपनी गुंडा गर्दी बढ़ा रहे है। अगर देवभूमि को नशा तस्करों, चिट्ठा तस्करों से मुक्ति दिलानी है तो सीधा एनकाउंटर करना होगा।
प्रदेश की सरकार और मुख्यमंत्री सदन में इन नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कानून बनाए, अगर सरकार और प्रदेश प्रशासन ये कारवाई नहीं कर सकता तो देवभूमि क्षत्रिय संगठन सवर्ण मोर्चा टीम तैयार है बुलडोजर चलाने, एनकाउंटर करने के लिए, नशा तस्करों का हुक्का पानी बंद करने के लिए, सरकार और प्रशासन हमारी टीम को फ्री हैंड देने का काम करने की अनुमति दे उन्होंने कहा कि पहले भी हमने सख्त कार्रवाई अमल में लाई है, फिर से प्रदेश के युवाओं को बचाने के लिए हम अपनी लठ फोर्स लेकर प्रदेश की सड़कों पर उतर आयेगे, और फिर कोई माई का लाल हमें रोक नहीं पाएगा। जल्दी से जल्दी सरकार उचित फैसला ले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *