December 23, 2025

श्री गुरु रविदास प्रकाश उत्सव पर निशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन

भूपिन्द्र सिंह, पठानकोट: श्री गुरु रविदास जी महाराज के 648 वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष पर लायंस क्लब पठानकोट की ओर से अध्यक्ष डॉ एम.एल अत्री की अध्यक्षता में मनवाल रोड स्थित डाक्टर अत्री अस्पताल में निशुल्क मेगा मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक्क उपस्थित हुए। डॉक्टर अत्री सहित क्लब सदस्यों ने मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री एवं विशेष रूप से उपस्थित सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन एवं अन्य गणमान्यों का स्वागत किया। इसके साथ ही पूर्व जिला गवर्नर सतीश महेंद्रु, वरिष्ठ सदस्य कंवर जीत सिंह शन्टी के अलावा लायंस क्लब पठानकोट के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टर केडी सिंह, मेडिसिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर एमएल अत्री, हड्डियों के विशेषज्ञ डॉक्टर तरसेम सिंह, बच्चों के माहिर डॉक्टर अभय और गाईनी स्पेशलिस्ट डॉक्टर आकांक्षा की ओर से कैंप में उपस्थित करीब 270 मरीजों का चेकअप किया गया और उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। इसके साथ ही विभिन्न बीमारियों से संबंधित निशुल्क टेस्ट भी किए गए।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारू चक्क ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं लायंस क्लब और डॉक्टर अत्री के सामाजिक कार्यों की सराहना करता हूँ | उन्होंने कहा कि ऐसे कैंपों से समाज के जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुंचाई जा सकती है और इन कार्यों में लायंस क्लब पठानकोट अपनी अहम भूमिका निभा रही है जो की सराहनीय है। सीनियर डिप्टी मेयर विक्रम महाजन ने कहा कि श्री गुरु रविदास जी महाराज के प्रकाश उत्सव पर क्लब की ओर से इस मेडिकल कैंप सहित भंडारे का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर नरेश सैनी जिला अध्यक्ष बी सी सैल, पवन कुमार ब्लॉक अध्यक्ष, विजय कुमार, महासचिव सी.एस लायलपुरी, कैशियर विजय पासी, पीआरओ सुरेंद्र महाजन, उपाध्यक्ष रोमी वडेहरा, अजय गुप्ता, मनिंदर सिंह बोबी, रविंद्र महाजन, राकेश अग्रवाल, पुरुषोत्तम महाजन, अशोक बाम्बा, जगजीत सिंह, कर्नल टी एस ओबराये, प्रवेश भंडारी, डॉ राज ठुकराल, डॉ सविता अत्री, रंजना महाजन के अलावा अन्य कई गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *