शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
कमलजीत, सोलन: शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन का शपथ ग्रहण समारोह गत दिवस आयोजित किया गया। इस अवसर पर एटक के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश भारद्वाज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। समारोह में यूनियन के सदस्यों ने मुख्य अतिथि का गर्मजोशी से स्वागत किया और उनके योगदान की सराहना की।
इस अवसर पर शूलिनी ऑटो यूनियन की नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई, जिसमें धर्मपाल ठाकुर को प्रधान तथा सुनील बंसल को वरिष्ठ उपप्रधान बनाया गया। अन्य पदाधिकारियों में सुरेश ठाकुर (उपप्रधान), राजेंद्र कुमार (महासचिव), भूपेंद्र कुमार (अतिरिक्त सचिव), दिनेश कुमार शर्मा (कोषाध्यक्ष) और संजय कुमार (संगठन सचिव) शामिल हैं इसके अलावा, धीरज वर्मा, श्याम लाल, मोहन लाल, कैलाश भारद्वाज, अनिल कुमार शर्मा (संयुक्त सचिव) और रमेश चंद धीमान (मुख्य सलाहकार) को भी कार्यकारिणी में शामिल किया गया
मनोनीत सदस्यों में राजेंद्र कुमार, प्रकाश चंद, योगराज, दीपक कुमार, मुकेश भाटिया, विवेक कुमार, हीरा सिंह, दिनेश, कृष्ण दत्त, धर्मपाल, बृजलाल, कर्म सिंह, मान सिंह मेहता और उदय कुमार शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, विशेष आमंत्रित सदस्यों में राम सिंह, रवि गुप्ता, जयदत्त शर्मा, दिनेश दत्त शर्मा, मनीष सोपाल, रामनरेश गुप्ता, गीता शर्मा और कुसुम शर्मा मौजूद रहीं
अपने संबोधन में जगदीश भारद्वाज ने कहा कि शूलिनी ऑटो रिक्शा यूनियन सोलन की लाइफलाइन की तरह कार्य कर रही है उन्होंने यूनियन की सेवा भावना की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में भी यह संगठन इसी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करता रहेगा।
