December 23, 2025

धार क्षेत्र के कांगड़ी में बनेगा 33 केवी सब-स्टेशन : यादविंद्र गोमा

मझेड़ा में पटवार वृत और पंचायत भवन लोगों को समर्पित

जयसिंहपुर, 9 फरवरी :- आयुष युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री यादविंद्र गोमा ने ग्राम पंचायत मझेडा में 10 लाख से निर्मित पटवार वृत पडमन कार्यालय और 6 लाख से पंचायत भवन के अपर्दन कार्य का लोकार्पण किया।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए यादविंद्र गोमा ने दोनों भवनों की बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र से हमेशा बहुत प्यार और समर्थन प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि जयसिंहपुर हलके का धार प्रमुख स्थान है और इस क्षेत्र के विकास के लिए धन की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र की मांग के अनुरूप विकास को आगे बढ़ाया जाएगा।
गोमा ने कहा कि धार क्षेत्र में बिजली की समस्या की स्थाई हल के लिए 30 केवी सब-स्टेशन की स्वीकृति सरकार ने दे दी है और इसका निर्माण कार्य शीघ्र कांगड़ी में आरंभ होगा। उन्होंने कहा कि टम्बरु में जल शक्ति विभाग का इंस्पेक्शन हट भी स्वीकृत किया गया है और इसका कार्य भी 3-4 माह में आरभ हो जायेगा। उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन मझेडा का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है और इसे शीघ्र लोगों को समर्पित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी स्वीकृत किया गया है और कक्षाएं आरंभ करने के लिए विभाग भवन की तलाश कर रहा है। उन्होंने कहा कि अब तक सड़क से वंचित चिल्ला दी खोली तक सड़क पहुंचा दी गई है और शेष कार्य को भी शीघ्र पूर्ण करने के आदेश विभाग को दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गांव रिड़ी और लुगट तक सड़क की टारिंग का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। इसके अतिरिक्त तिनबड़ में रेंन शेल्टर और सोलर हाई मास्क लाइट स्थापित कर दी गई है।
उन्होंने कहा कि इलाके के सभी महिला मंडलों को प्रोत्साहन के रूप में राशि उपलब्ध करवाई गई है, ताकि महिला मंडल अपनी गतिविधियों को सही रूप में संचालित कर सके।
आयुष मंत्री ने कहा कि नशाखोरी(चिट्टा), समाज के सामने गंभीर चुनौती बनी हुई है। प्रदेश सरकार ऐसे नशे के सौदागरों से निपटने के लिये गंभीरता से कार्य कर रही है।
उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि अपने आसापास नशे के कारोबार में लिप्त लोगों की जानकारी उन्हें उपलब्ध करवाएं। ताकि ऐसे असामाजिक तत्वों को सलाखों के पीछे डाला जा सके।
आयुष मंत्री ने स्थानीय शमशान घाट तक सड़क पूर्ण करने, द्रुमका शमशान घाट के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने तथा विद्यालय की मांगों को पूर्ण करने और पटवार वृत कार्यालय के समीप डंगे और बाउंडरी वाल लगाने के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *