December 23, 2025

6 फरवरी से गायब महिला का नही मिल पाया कोई भी सुराग

गोहर पुलिस भी खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

अजय सूर्या, मंडी: उपमंडल गोहर के बासा पंचायत के गाँव दुगराई से लापता हुई महिला तीन दिन वित्त जाने के उपरांत भी नहीं मिल पाई है। जानकारी के अनुसार महिला का नाम दीक्षा देवी (24) पत्नी सुनील कुमार गाँव दुगराई चच्योट जिला मण्डी की स्थाई निवासी है। दीक्षा देवी के 3 वर्ष की एक बेटी व डेढ़ वर्ष का बेटा है। दीक्षा देवी 6 फरवरी को घर से 2:30 बजे दोपहर बाद घर से निकल गई थी जो कि अभी तक नही मिल पाई है। परिजनों ने लापता महिला को बहुत जगह तलाशा, लेकिन अभी तक नही मिल पाई है। परिजनों ने आम जनमानस से आग्रह किया है कि किसी को इसकी फोटो देखकर पहचान होती है तो तुरंत परिजनों को 9882899750 पर सूचना दे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *