February 24, 2025

जम्मू कश्मीर में सेना ने 5 विदेशी आतंकियों को ढेर किया

आज सुबह जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में भारतीय सेना ने आतंकियों के विरुद्ध एक बड़ी कार्रवाई करते हुए भारतीय सीमा में घुसपैठ कर रहे पांच विदेशी आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए हैं। इस घटना के उपरांत समूचे उत्तरी कश्मीर में सर्च अभियान जारी है व एलओसी पर चौकसी बढ़ा दी गई है। गत 3 दिनों के दौरान सीमा पर घुसपैठ का यह दूसरा प्रयास है इससे पहले 13 जून को सेना के जवानों ने घुसपैठ कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया था। पीओके की तरफ से पाक सेना द्वारा घुसपैठ कराई जाने की पूर्व सूचना मिलने पर सेना ने एलओसी पर पहले ही चौकसी बढ़ा दी थी व आतंकियों की हरकत पर नजर रखना शुरू कर दिया था। जब आतंकी भारतीय सीमा में दाखिल हुए तो सेना के जवानों ने उन्हें ललकारते हुए आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था।