December 22, 2025

समाज में बुजुर्गों का मान-सम्मान होना चाहिए ना कि उनके साथ दुर्व्यवहार : शैलजा गुप्ता

नारनौल , जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से नांगल चौधरी में बुजुर्ग दुर्व्यवहार जागरूकता दिवस के अवसर पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शैलजा गुप्ता ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता बिशंभर दयाल व विशिष्ट अतिथि के तौर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने शिरकत की। सीजेएम शैलजा गुप्ता ने कहा कि समाज में बुजुर्गों का मान-सम्मान होना चाहिए ना कि उनके साथ दुर्व्यवहार। जिला विविध सेवा प्राधिकरण के की ओर से समय-समय पर बुजुर्गों की सेवा व मान-सम्मान के लिए वृद्वाश्रम व समाज में रह रहे बुजुर्गों से बराबर सम्पर्क बनाकर कार्य किया जाता है। उन्होने मौके पर उपस्थित बुजुगों से उनका हाल-चाल जाना व उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। इस अवसर पर कुछ बुजुर्गों ने अपना आयुष्मान कार्ड से सम्बन्धित समस्या भी रखी तथा कुछ बुजुर्गों ने नई वृद्वावस्था पेंशन बनाने की अपनी मांग भी रखी। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में बुजुर्गों का पूरा मान-सम्मान बना रहे। इसके लिए ही सरकार वृद्ध जनों के लिए अनेक लाभकारी योजनाएं चलाती है। वृद्वावस्था सम्मान भत्ता योजना भी सरकार का इसी कडी में एक कदम है। विशेष रूप से बुजुर्गों को ये ना लगे कि उनके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है तो सरकार सभी बुजुर्गों को वृद्वावस्था सम्मान भत्ता देकर उनका सम्मान कर रही है। उन्होंने बताया कि अब जो नई पेंशन बनाने की प्रकिया है वो प्रो-एक्टिव के तहत चल रही है। उसमें भी विभाग के कर्मचारी गांव में घर-घर जाकर प्रो-एक्टिव के तहत बुजुर्गों की पेंशन बना रहे हैं। इस अवसर पर सेवा वृद्वाश्रम के इंचार्ज जगदेव शर्मा, पुनित कुमार, सुमन, मदन सचदेवा, लालचंद, रामौतार शर्मा मनोज कुमार, महेश कुमार के केलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *