December 22, 2025

“हरियाणा उदय” कार्यक्रम को लेकर डीसी ने ली बैठक

अगले 6 माह तक इसी प्रकार चलेंगे कार्यक्रम

हर माह जिला प्रशासन करेगा एक जनसंवाद कार्यक्रम

नारनौल , हरियाणा उदय के तहत कम्युनिटी आउटरीच प्रोग्राम के तहत 16 जून को एक साथ जिले के 4 गांवों में कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। इस दौरान महिला ग्राम सभा व ग्राम उत्सव में ग्रामीण विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इस कार्यक्रम को सभी अधिकारी बेहतरीन तरीके से संपन्न करवाएं। यह निर्देश उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय में हरियाणा उदय कार्यक्रम के संबंध में बुलाई अधिकारियों की बैठक में दिए। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन और ग्रामीणों का और अधिक जुड़ाव हो इसी उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। इस तरह के कार्यक्रमों से सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में फीडबैक लेना भी आसान होगा। 16 जून को नारनौल खंड के गांव सेका तथा जैलाफ तथा अटेली खंड के गांव नावदी व सूजापुर में ये कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे। यह कार्यक्रम अगले 6 माह तक चलाए जाएंगे। उपायुक्त ने बताया कि प्रत्येक माह हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत पहला सप्ताह स्वच्छता को समर्पित रहेगा। चौथे सप्ताह के दौरान जिला प्रशासन आपके द्वार की तर्ज पर जनसंवाद कार्यक्रम होगा। इसमें किसी एक बड़े गांव में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर आसपास के ग्रामीणों को सरकार की योजनाएं व सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी। प्रत्येक माह के तीसरे सप्ताह के दौरान महिला ग्राम सभा तथा ग्राम उत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें खेल तथा सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित करवाए जाएंगी। उन्होंने बताया कि इन गतिविधियों में इन गांवों में मेहंदी प्रतियोगिता, मटका सजावट, रंगोली, म्यूजिक चेयर, मिट्टी के खिलौने बनाना, रस्साकशी, चम्मच निंबू दौड़, पोषण की सांप सीडी तथा स्थानीय खेल होंगे। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरोगी हरियाणा के तहत स्वास्थ्य जांच शिविर लगेंगे। इस दौरान टीकाकरण तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा। वहीं लड़कियों व महिलाओं को आयरन टेबलेट भी दी जाएंगी। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की ओर से सांस्कृतिक टीमें भजन व रागनियों के माध्यम से सरकार की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। इस बैठक में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण, अतिरिक्त उपायुक्त वैशाली सिंह, एसडीएम महेंद्रगढ़ हर्षित कुमार, एसडीएम नारनौल मनोज कुमार तथा नगराधीश डॉ मंगल सैन के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *