February 23, 2025

जिला में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की तैयारियां जोरों पर : उपायुक्त मनदीप कौर

स्थानीय मनोहर मैमोरियल महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित होगा जिला स्तरीय योग समारोह

समारोह में बिजली मंत्री रणजीत सिंह होंगे मुख्यातिथि व हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में होंगे शामिल

ब्लॉक स्तर पर भी आयोजित होंगे योग दिवस कार्यक्रम, प्रशासनिक अधिकारियों की लगाई ड्यूटियां

फतेहाबाद, जिला फतेहाबाद में 21 जून को 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की तैयारी जोरों पर है। आयुष निदेशालय, हरियाणा द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार जिला फतेहाबाद में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मनोहर मैमोरियल कॉलेज, फतेहाबाद में आयोजित कार्यक्रम में बिजली, अक्षय ऊर्जा एवं जेल मंत्री रणजीत सिंह मुख्य अतिथि होंगे जबकि हिसार लोकसभा क्षेत्र के सांसद बृजेंद्र सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उपायुक्त मनदीप कौर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में स्थानीय मनोहर मैमोरियल कॉलेज के प्रांगण में 21 जून को सुबह 5.30 बजे से सुबह 8 बजे तक 9वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 21 जून को योग दिवस कार्यक्रम के पश्चात एमएम कॉलेज के सेमिनार हॉल में सेमिनार व वर्कशॉप का भी आयोजन किया जाएगा। इससे पहले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व तैयारियों व समीक्षा के लिए 19 जून को योग मैराथन निकाली जाएगी, जो पंचायत भवन से शुरू होकर आयोजन स्थल एमएम कॉलेज में पहुंचेंगी। इसके उपश्चात एमएम कॉलेज के प्रांगण में ही योग दिवस की पायलेट रिहर्सल आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा जिला में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में ब्लॉक स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जिसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटियां लगाई गई है। उपायुक्त मनदीप कौर ने बताया कि भूना ब्लॉक में शास्त्री मंडी, भूना में आयोजित ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में एडीसी डॉ. ब्रह्मजीत सिंह रांगी मुख्यातिथि होंगे। इसी प्रकार से भट्टू कलां ब्लॉक के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक मॉडल संस्कृति विद्यालय, भट्टू कलां में एसडीएम राजेश कुमार, रतिया ब्लॉक के लिए अनाज मंडी, रतिया में एसडीएम जगदीश चंद्र, टोहाना ब्लॉक के लिए नई अनाज मंडी, टोहाना में एसडीएम प्रतीक हुड्डा, जाखल ब्लॉक के लिए अनाज मंडी, जाखल में डीएमसी संजय बिश्रोई तथा नागपुर ब्लॉक के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, नागपुर में आयोजित ब्लॉक स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम सीटीएम सुरेश कुमार बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे।