बल्ह विधायक ने खोला चिट्टे के खिलाफ मोर्चा
1 min readप्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन पर लगाए आरोप
मंडी अजय सूर्या : बल्ह विधायक इंद्र सिंह गांधी ने प्रेस वार्ता के दौरान चिट्टे के बढ़ते कारोबार पर तीखा हमला करते हुए सरकार और पुलिस प्रशासन की भूमिका पर आरोप लगाया कि चिट्टे का कारोबार तेजी से फैल रहा है, जिससे कई परिवार प्रभावित हो रहे हैं और युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आ रही है। विधायक ने फेरी वालों पर कड़ाई से कार्य करने के लिए प्रशासन व पुलिस से सिफारिश की है। बाहरी लोग इतने बेफिक्र और बेखौफ कैसे गाँव गाँव घूम रहे हैं यह चिंता का विषय है। विधायक ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते एसडीएम कार्यालय पहुंचकर एसडीएम स्मृतिका नेगी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में नशे के खिलाफ एक व्यापक अभियान चलाने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस मुहिम में सभी प्रधान, महिला मंडल, विभिन्न गैर-सरकारी संगठन, शिक्षण संस्थान, व्यापार मंडल, युवक मंडल और समाज के सभी प्रतिष्ठित व्यक्तियों को जोड़ा जाएगा ताकि समाज में नशे के खिलाफ जनजागरूकता फैलाई जा सके।
विधायक ने कहा का प्रदेश का भविष्य नशा माफिया के निशाने पर है। चिट्टे जैसे घातक नशे की गिरफ्त में फंसकर बड़ी संख्या में बच्चों व युवाओं का जीवन बर्बाद हो रहा है। कई घरों के चिराग बुझ गए हैं। इतना सब होने के बावजूद सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है। पुलिस द्वारा नशे के बड़े सौदागरों पर शिकंजा न कसने से ऐसा लग रहा है कि या तो इसमें उसकी मिलीभगत है या फिर उन्हें सरकार का संरक्षण मिल रहा है।