February 6, 2025

दयानंद आदर्श विद्यालय में इंस्टॉल हुआ बेहतरीन सॉफ्टवेयर के साथ नया स्मार्ट बोर्ड

कमल जीत, सोलन: वीरवार को दयानंद आदर्श विद्यालय कंडाघाट में बच्चों को बेहतर शिक्षा देने हेतु नए स्मार्ट बोर्ड को विद्यालय प्रशासन द्वारा इंस्टॉल करवाया गया है। इससे पूर्व भी विद्यार्थियों को स्मार्ट क्लास द्वारा शिक्षित किया जा रहा था। इसी कड़ी में अब नए और अपडेटेड सॉफ्टवेयर के द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षित किए जाने का प्रावधान किया गया है ताकि विद्यार्थी हर विषय में बेहतर ज्ञान प्राप्त कर सकें और अच्छे अंक ले कर अपना भविष्य अपनी रुचि अनुसार चयनित कर सकें।