शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर भीड़ ने तोड़फोड़ कर लगा दी आग
1 min readढाका: बांग्लादेश के संस्थापक शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर बुधवार रात भीड़ ने हमला कर दिया। राजधानी ढाका के धनमंडी-32 इलाके में स्थित उनके ऐतिहासिक आवास को प्रदर्शनकारियों ने पहले तोड़ा और फिर आग लगा दी। यह वही घर है जिसे शेख मुजीबुर्रहमान संग्रहालय के रूप में बदला गया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हजारों लोग सोशल मीडिया के जरिए किए जा रहे बुलडोजर जुलूस के आह्वान पर यहां पहुंचे थे। इस दौरान सुरक्षाबलों की कोशिशों के बावजूद प्रदर्शनकारियों ने घर में तोड़फोड़ कर दी।
सोशल मीडिया से भड़की हिंसा की चिंगारी
बुधवार को सोशल मीडिया पर बुलडोजर मार्च निकालने की अपील की गई थी। इस अभियान का मकसद अवामी लीग सरकार के अवशेषों को मिटाना बताया गया। रात 9 बजे शेख हसीना अपने समर्थकों को ऑनलाइन संबोधित करने वाली थीं, लेकिन इससे पहले ही सैकड़ों प्रदर्शनकारी धनमंडी-32 पहुंच गए। भीड़ ने पहले मेन गेट तोड़ा और फिर घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू कर दी। इसके बाद कुछ उपद्रवियों ने घर में आग भी लगा दी। घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।