सीनियर सेकेंडरी स्कूल खखरियाना में जागरूकता शिविर का आयोजन
नेरचौक, देवेंद्र ठाकुर: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से सीनियर सेकेंडरी स्कूल खखरियाना में वो दिन योजना के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पाठशाला की छठी से बारहवी कक्षा की छात्राओं ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में रिवालसर ब्लाक की बाल विकास परियोजना अधिकारी वंदना शर्मा ने किशोरियों को किशोरावस्था में आने वाले शारीरिक परिवतर्न से अवगत करवाया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से नेहा ठाकुर ने बच्चियों को खून की कमी, पौष्टिक आहार, मासिक धर्म, स्वच्छता के बारे में विस्तार से बताया। नेहा ठाकुर ने कुपोषण के बारे भी जानकारी दी। उन्होंने पौष्टिक आहार व स्वच्छ जीवन शैली अपनाने के लिए बच्चियों को प्रेरित किया। स्कूली छात्राओं द्वारा इस कार्यक्रम में भाषण प्रतियोगिता व पेंटिंग प्रतियोगिता भी करवाई गई। कार्यक्रम में बेटियों को सेनिटेशन नैपकिन भी बांटे गए। इस कार्यक्रम में क्षेत्र की आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सुपरवाइजर सुमित्रा देवी के अलावा स्कूल की प्रधानाचार्य विन्द्रा देवी व स्कूली अध्यापिकाओं ने भी भाग लिया।