February 4, 2025

एनएफएल एक्स एम्पलाइज ने ई पी एस 1995 के अंतर्गत बढ़ी हुई पैंशन देने की मांग की

अंकित पुरी, नंगल: आज एन एफ एल एक्स एम्पलाइज वेल्फेयर एसोसिएशन की नंगल इकाई की बैठक एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव जगमोहन सिंह वालिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सभी सदस्यों ने ई पी एस 1995 के अंतर्गत सर्वोच्च न्यायालय के 04.11.2022 के फैसले को लागू करने में हो रही देरी पर विचार विमर्श किया जिसमें 01.09.2014 के बाद पात्र रिटायर्ड कर्मचारियों को हॉयर पैंशन का निर्देश दिया गया था।
इस सम्बन्ध में क्षेत्रीय सचिव जगमोहन सिंह वालिया ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के मुताबिक न्यूनतम पैंशन 1000 रुपए है को स्टैंडर्ड सैलरी 15000 से बढ़ाकर वास्तविक सैलरी पर बढ़ी हुई पैंशन का प्रावधान है।
उन्होंने आगे बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को आए दो साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी आज बढ़ी हुई पैंशन का हक न मिलने से रिटायर्ड कर्मचारी जो कि वरिष्ठ नागरिक और सुपर वरिष्ठ नागरिक की उम्र से गुजर रहे हैं अपने आप को केंद्र सरकार के नकारात्मक रवैये से ठगे हुए और निराश महसूस कर रहे हैं।
सभी सरकारी उपक्रमों से रिटायर्ड कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से बहुत उम्मीद थी जिसमें इस सम्बन्ध में कुछ भी उल्लेख न करने से वरिष्ठ नागरिकों की इच्छाओं पर पानी फिर गया है तथा घोर निराशा ही हाथ लगी है।
उक्त मीटिंग में सभी उपस्थित सदस्यों ने एक आवाज़ में मांग उठाते हुए केंद्र सरकार से आग्रह किया है कि जल्दी से जल्दी सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश अनुसार बढ़ी हुई पैंशन लागू की जाए ताकि वरिष्ठ नागरिकों को इन्साफ दिया जा सके।
इस मौके पर जगमोहन सिंह वालिया, रमेश माहशा, गुरप्रीत सिंह अरोड़ा, हरी राम, कमल देव, रघुबीर सिंह, विजय कुमार, राजिंदर पाल सिंह, करम सिंह, सुरिंदर कुमार गौतम, राज कुमार शिवालिक ऐवेन्यू, हरी राम शिवालिक ऐवेन्यू, अजय कुमार, राज कुमार मौजौवाल, तरसेम लाल सहोता, मंजीत सिंह उपस्थित रहे।