February 4, 2025

राजकीय उच्च विद्यालय कनाह ग्रीन स्कूल पुरस्कार से सम्मानित

कमल जीत, सोलन: राजकीय उच्च विद्यालय कनाह को विज्ञान एवं पर्यावरण केंद्र द्वारा ग्रीन इंडिया हैबिटेट सेंटर में ग्रीन स्कूल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती ममता गुप्ता और इको क्लब कोऑर्डिनेटर पवन कुमार ने सुनीता नारायण डायरेक्टर जनरल सेंटर ऑफ़ साइंस एंड एनवायरमेंट नई दिल्ली से प्राप्त किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विख्यात पर्यावरण विद् सोनम वांगचुक रहे। उन्होंने सभी को पर्यावरण को बचाने का संदेश दिया। ग्रीन स्कूल ऑडिट कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के बच्चों और अध्यापकों ने पर्यावरण के विभिन्न पहलुओं जैसे जल, हवा, जमीन, कचरा, फूड व ऊर्जा के उपयोग का स्कूल में ऑडिट किया व इसकी रिपोर्ट विज्ञान और पर्यावरण केंद्र नई दिल्ली को प्रस्तुत की। इस रिपोर्ट के मूल्यांकन के बाद स्कूल को ग्रीन स्कूल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्कूल की मुख्य अध्यापिका श्रीमती ममता गुप्ता ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थी स्वत: ही पर्यावरण को बचाने के लिए प्रेरित होते हैं। उन्होंने इस पुरस्कार के लिए स्कूल के सभी विद्यार्थियों अध्यापकों व अभिभावकों को बधाई दी। आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश से सिर्फ दो ही राजकीय उच्च विद्यालय को इस पुरस्कार के लिए चुना गया, जिसमें से एक राजकीय उच्च विद्यालय कनाह है।