राज्य पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन बैजनाथ ब्लॉक के चुनाव संपन्न। सुरिन्द्र धीमान बने बैजनाथ ब्लॉक के नए अध्यक्ष
1 min readबैजनाथ/आशुतोष
राज्य पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन बैजनाथ इकाई की महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को बैजनाथ में आयोजित की संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता बंबधीर राणा ने की जबकि एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि कार्यक्रम में शिरकत की। जिला महासचिव सेठ राम, एडिशनल जिला महासचिव रवींद्र राणा, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट रवींद्र जरयाल पर्यवेक्षकों की देखरेख में बैजनाथ इकाई की नई कार्यकारिणी के चुनाव भी संपन्न करवाए गए। जिसमें सर्वसम्मति से निम्न सेवानिवृत कर्मचारियों को निर्विरोध विभिन्न पदों के दायित्व सौंपें गए। नई ब्लॉक कार्यकारिणी अध्यक्ष सुरिन्द्र धीमान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्दर राज वर्मा,महासचिव जोगिंदर सिंह, अतिरिक्त महासचिव गुरबक्स, मुख्य सलाहकार बंबधीर राणा, कोषाध्यक्ष रमेश चंद, उपाध्यक्ष राजिंदर भाँगलिया, रमेश शर्मा,
सगठन सचिव जोगिंदर कपूर, लेखाकार करतार सिंह,सयोजक शक्ति चंद,सलाहकार राजिंदर मेहता, सुरेश राणा, कैलाश कटोच, नाथ राम,
प्रेस सेक्रेटरी अनुज आचार्य, महिला विंग की अध्यक्षा सरला ठाकुर और वरिष्ठ उपाध्यक्ष सलोचना कटोच को चुना गया।
इस बैठक में स्थानीय शाखा के पूर्व प्रधान बंबधीर राणा, महासचिव जोगिंद्र सिंह एवं कोषाध्यक्ष रमेश कुमार सहित बड़ी संख्या में सेवानिवृत कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर राजिंद्र भंगालिया और इंद्रराज ने कर्मचारियों के मुद्दों पर अपनी बात रखी और सबको मिलजुलकर संगठन के लिए कार्य करने की अपील की। उन्होंने बैजनाथ इकाई के चुनाव में सभी विभागों की भागीदारी पर जोर दिया। शाखा अध्यक्ष बंबधीर राणा ने अपनी कार्यकारिणी सहित त्यागपत्र देने की घोषणा करते हुए जिला नेतृत्व की देखरेख में 2025-28 की अवधि के लिए नई कार्यकारिणी के चुनाव करवाने का आहवान किया। एडिशनल जिला सचिव रवींद्र राणा ने मीटिंग में उपस्थित पेंशनर्स से अपने हकों को लेकर संघर्ष करने के लिए तैयार रहने का आहवान किया। जिलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर ने अपने संबोधन में पिछली कार्यकारिणी के कार्यों की सराहना की और आशा व्यक्त की कि बैजनाथ की नई इकाई द्वारा स्थानीय सेवानिवृत अधिकांश पूर्व कर्मचारियों को संगठन के साथ जोड़ने के कार्य को आगे बढ़ाया जायेगा। उन्होंने सरकार द्वारा पेंशनर्स के रोक कर रखे गए सेवा उपरांत लाभों को लेने के लिए सभी पेंशनर्स को एकजुट होने का आहवान किया। उनका कहना था कि स्टेट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन 25 फरवरी के बाद ब्लॉक स्तर से लेकर राज्य स्तर तक धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन करेगी और पेंशनर्स के रुके हुए लाभों को जारी करवाने के लिए संघर्ष जारी रखेगी। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष रवींद्र जरयाल का कहना था कि सरकार के पास पेंशनर्स के एर्रियर्स पेंडिंग पड़े हैं और कर्मचारी एवं सेवानिवृत पेंशनर्स व्यथित हैं। उनका कहना था कि संगठित होकर ही हम आगामी बजट में सरकार से कुछ ले पायेंगे। जिलाध्यक्ष सुरेश ठाकुर का कहना था कि जब एक टर्म के विधायक को भी पेंशन सहित सारी सुविधाएं दी जा सकती हैं तो वर्षों प्रदेश की सेवा करने वाले पेंशनर्स के देय लाभों पर सरकार क्यों कुंडली मारकर बैठी है ? कार्यक्रम के अंत में नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरिन्द्र धीमान ने जिला नेतृत्व का उनके मार्गदर्शन एवं बैजनाथ के विभिन्न गांवों से आए पेंशनर्स का धन्यवाद व्यक्त किया। इस मौके पर पेंशनर्स के लिए एक प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया।