मेरे हिसाब से ‘आप’ को 55 सीटें मिल रही हैं: केजरीवाल
1 min readनई दिल्ली: दिल्ली में चुनाव प्रचार समाप्त होने से कुछ देर पहले आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है। केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि मेरे अनुमान के मुताबिक आम आदमी पार्टी की 55 सीट आ रही हैं लेकिन अगर महिलाएं ज़ोर लगा दें- सभी वोट करने जायें और अपने घर के पुरुषों को भी आम आदमी पार्टी को वोट देने के लिए समझायें तो 60 से ज़्यादा भी आ सकती हैं। आपको बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।
इससे पहले केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिल्ली विधानसभा चुनावों में अब तक की सबसे करारी हार मिलने का दावा करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव के नतीजों को प्रभावित करने के लिए अपने ‘गुंडों’ और दिल्ली पुलिस का इस्तेमाल करेगी। केजरीवाल ने पांच फरवरी को होने वाले चुनाव से पहले प्रचार के अंतिम दिन एक वीडियो संदेश में आरोप लगाया कि भाजपा करारी हार के अंदेशे के कारण पहले ही अनुचित रणनीति अपना रही है। केजरीवाल ने दावा किया कि इन सबके बावजूद ‘आप’ ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है और भाजपा अस्तित्व में आने के बाद से अपनी सबसे करारी हार की ओर अग्रसर है।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए अपने गुंडों और दिल्ली पुलिस का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल करेगी। वे मतदाताओं को, खासकर झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को डराने-धमकाने की कोशिश करेंगे। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि भाजपा कार्यकर्ता झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों को 3,000 से 5,000 रुपये की रिश्वत देने की कोशिश करेंगे और चुनाव के दिन उन्हें वोट देने से रोकने के लिए उनकी उंगलियों पर काली स्याही लगा देंगे। केजरीवाल ने कहा कि इन कथित गड़बड़ियों का मुकाबला करने के लिए उनकी पार्टी ने त्वरित कार्रवाई दल गठित किए हैं और झुग्गी-झोपड़ियों में जासूसी कैमरे और ‘बॉडी कैम’ वितरित किए हैं। उन्होंने कहा कि हमने गलत कार्यों में लिप्त भाजपा के गुंडों को पकड़ने के लिए कैमरे लगाए हैं।’