हर घर – हर गृहिणी योजना का पंजीकरण जारी, आज लगेंगे विशेष कैंप
1 min read🔸जिले में ‘हर घर – हर गृहिणी’ योजना के लिए विशेष शिविर जारी, अब तक 62 हजार 836 पंजीकरण
🔸हर घर – हर गृहिणी योजना के लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन में जिला प्रदेश में तीसरे स्थान पर
हर घर – हर गृहिणी योजना के लाभार्थियों के पंजीकरण में जिला पूरे प्रदेश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। प्रदेश सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत जिले में लाभार्थियों के पंजीकरण का कार्य विशेष शिविरों के माध्यम से जारी है। डीसी प्रदीप दहिया के दिशा-निर्देशन में यह अभियान तेज गति से आगे बढ़ रहा है। अब तक जिले में करीब 62 हजार 836 पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण हो चुका है।
आज (3 फरवरी को) यहां लगेंगे कैंप
जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक अशोक कुमार ने बताया कि सोमवार, 3 फरवरी को जिले के विभिन्न ब्लॉकों में राशन डिपो पर विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इनमें झज्जर ब्लॉक के पाटौदा, रामपुरा, दुजाना, शेखुपुर जट, सिलानी जालिम, वार्ड दस, बहादुरगढ़ ब्लॉक में मतान, रेवाड़ी खेड़ा, लुकसर, गोयला कलां, वार्ड सात, वार्ड आठ, बेरी ब्लॉक में अच्छेज, धांधलान, पहाड़ीपुर, मतानहेल ब्लॉक में बिरहोड़, नियौला, सुबाना, लडायन, बादली ब्लॉक में कुकड़ोला, लाडपुर में विशेष कैंप आयोजित होंगे।
योजना का लाभ और पंजीकरण प्रक्रिया
यह योजना बीपीएल और एएवाई श्रेणी के परिवारों को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। पात्र परिवारों को 500 रुपये वार्षिक शुल्क पर 12 एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराए जाएंगे। पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाते हुए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल https://epds.haryanafood.gov.in के माध्यम से आवेदन की सुविधा दी है। आवेदन के लिए लाभार्थी को सिर्फ गैस कनेक्शन की कॉपी, परिवार पहचान पत्र और मोबाइल नंबर देना होगा।
डीसी ने दिए निर्देश
उपायुक्त प्रदीप दहिया ने कहा कि जिले में 1,77,649 लाभार्थी इस योजना के पात्र हैं और अब तक करीब 35 प्रतिशत पंजीकरण पूरा किया जा चुका है। संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी लाभार्थियों तक योजना का लाभ पहुंचे, इसके लिए शिविरों का प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया रहा है व कैंप लगाकर रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया तेज की गई है।