दिल्ली सरकार द्वारा पानी वितरण की सही व्यवस्था न कर पाने के कारण वहां की जनता दूषित पानी पीने को मज़बूर है
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री रविंद केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा पानी वितरण की सही व्यवस्था न कर पाने के कारण वहां की जनता दूषित पानी पीने को मज़बूर है। केजरीवाल ने योजनाबद्ध तरीके से 28 नाले यमुना में डाल दिए।
नायब सिंह सैनी ने बताया कि उन्होंने श्री केजरीवाल को कहा है कि वे अपने मुख्य सचिव को हरियाणा भेजे और हरियाणा सोनीपत में जहाँ से दिल्ली को पानी दे रहा है वहां जाकर उनके अधिकारी जांच कर लें कि हरियाणा कैसा पानी दे रहा है।
उन्होंने कहा कि हालांकि पानी की कोई कमी नहीं है परंतु दिल्ली सरकार का पानी का वितरण ठीक नहीं है। पिछले 10 सालों में अरविंद केजरीवाल पानी के वितरण को ठीक नहीं कर पाए जिसकी वजह से दिल्ली के लोग आज भी गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।
