January 29, 2026

आप की सरकार बनने पर सिसोदिया फिर होंगे डिप्टी सीएम: केजरीवाल

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को मनीष सिसोदिया के चुनाव क्षेत्र जंगपुरा पहुंचे जहां उन्होंने कहा कि आप सत्ता में वापस आई तो सिसोदिया एक बार फिर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बनेंगे। खास बात यह रही कि केजरीवाल और सिसोदिया दोनों ने माना कि इस बार आप की सीटें कम हो सकती हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया कि आज पूरी दिल्ली में यह चर्चा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार फिर से बनने जा रही है। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि हो सकता है कि कुछ सीटों में थोड़ा ऊपर-नीचे हो, लेकिन यह तय है कि आम आदमी पार्टी की ही सरकार बनेगी।

उन्होंने मनीष सिसोदिया को एक बार फिर से डिप्टी सीएम बनाने का ऐलान करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया, जो आगामी सरकार में डिप्टी सीएम बनने वाले हैं, आपकी विधानसभा के विधायक होंगे। जब डिप्टी सीएम आपकी विधानसभा से होगा, तो हर अधिकारी आपके फोन पर काम करने के लिए मजबूर होगा। कोई अधिकारी यह हिम्मत नहीं करेगा कि आपके फोन का जवाब न दे।

उन्होंने इस सीट से विपक्षी उम्मीदवार पर गुंडागर्दी और दूसरों की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का आरोप लगाया। मनीष सिसोदिया ने कहा, इस चुनाव में हमारी सरकार बन रही है, यह बात बीजेपी के कार्यकर्ता भी कहते हैं। वे कहते हैं कि सरकार आम आदमी पार्टी की बनेगी पर सीटें कम हो जाएंगी। मैं कहता हूं कि सरकार तो बन रही है। पूरी दिल्ली मिलकर अरविंद केजरीवाल की सरकार बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *