February 23, 2025

कपूरथला में पांच लुटेरे गिरफ्तार, दो मोबाइल फोन व एक बाइक जब्त

1 min read

कपूरथला: पंजाब में फगवाड़ा पुलिस ने जीएनए फैक्टरी में काम करने वाले चार लोगों से लूटपाट करने के मामले में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है तथा आरोपियों से घटना के दौरान चोरी किए गए दो मोबाइल फोन तथा घटना के दौरान इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है।

कपूरथला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव तूरा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान जसपाल सिंह निवासी गांव मलकपुर (फगवाड़ा), इंद्रदीप सिंह निवासी गांव बाघाना, पुलिस स्टेशन फगवाड़ा, हरप्रीत सिंह निवासी बाघाना, फगवाड़ा, कीथ जेनी निवासी बाघाना, फगवाड़ा, राहुल पुत्र बिंदरपाल निवासी गांव बाघाना, फगवाड़ा के रूप में हुई है।
[4:54 pm, 25/01/2025] missrajni79: