कांस्य पदक जीतने वाली छात्राओं का स्वागत किया
दौलतपुर चौक, 14 जून ( संजीव डोगरा ): दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में दो कांस्य पदक जीतने के उपरांत दोनों खिलाड़ी छात्राओं का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरवाड़ी में लौटने पर भव्य स्वागत किया गया। मरवाड़ी स्कूल की खिलाडी प्रज्ञा शर्मा व सोनाक्षी राणा ने भारोतोलन प्रतियोगिता के अलग अलग वर्ग में दो कांस्य पदक जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। भारोतोलन प्रतियोगिता में हिमाचल की झोली में दो कांस्य पदक आने पर स्कूल प्रधानाचार्य निशा संदल ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि स्कूल छात्रा प्रज्ञा शर्मा व सोनाक्षी राणा ने दो कांस्य पदक जीत कर प्रदेश व स्कूल का मान बढ़ाया है जो जिला ऊना के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि प्रज्ञा शर्मा और सोनाक्षी राणा ने हि.प्र. की टीम का हिस्सा रहते हुए विगत लंवे समय से अपनी कोच रजनी वाला के मार्गदर्शन में कड़ा अभ्यास किया और उसी मेहनत के बलबूते दो कांस्य पदक हासिल किये है। इस मौके पर सहायक कोच मीनाक्षी शर्मा, टीम इंचार्ज शिवेंद्र जम्बाल, डी.पी.ई. रणेश कंवर ,गौरव संधू, उप प्रधानाचार्य गुलशन, कोच रजनी वाला , अनूप, राज कुमार, संजय कुमार, प्रोमिला ठाकुर, अर्चना वर्मा सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
