March 15, 2025

सड़क सुरक्षा माह के तहत किन्नौर जिला के उपमण्डलाधिकारी कार्यालय निचार में कार्यशाला आयोजित

सड़क सुरक्षा माह के तहत परिवहन विभाग द्वारा आज जनजातीय जिला किन्नौर के उपमण्डलाधिकारी कार्यालय निचार के सम्मेलन कक्ष में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें पंचायत प्रतिनिधियों, टैक्सी, माल वाहक व ट्रक चालकों को सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों पर जानकारी प्रदान की गई।
उपमण्डलाधिकारी निचार नारायण सिंह चौहान ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा पर विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा यातायात नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा ताकि जनजातीय जिला किन्नौर में मानवीय भूल के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और बहुमूल्य जानों को बचाया जा सके।
अतिरिक्त आयुक्त परिवहन हिमाचल प्रदेश ने उपस्थित जनों को पूरे प्रदेश में सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी तथा उपस्थित जनों को सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रकार की गतिविधियों से अवगत करवाया।
इस अवसर पर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जसपाल सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।