हिमाचल में होटल के कमरे से मिली पंजाब की लड़की की लाश
कमरे में ठहरे दोनों लड़कों की पुलिस को तलाश
कुल्लू: पार्वती वैली स्थित कसोल में एक होटल से लड़की की लाश मिलने का मामला गरमा गया है। यह लड़की पंजाब की है और उसके परिजन जानकारी पाकर नेरचौक अस्पताल पहुंच गए है। उक्त लड़की पंजाब के मुक्तसर और बठिंडा के दो लड़कों के साथ यहां आई थी। तीनों एक ही कमरे 904 में ठहरे थे और ठहरने के थोड़ी देर बाद दोनों लड़के लड़की को उठाकर ले जाते दिखे तो स्टाफ ने रोक दिया।
इसके बाद दोनों युवक चकमा देकर स्कार्पियो से फरार हो गए जबकि लाश वहीं छोड़ गए। लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट होगा कि माैत की वजह क्या है। वैसे लड़की के मुंह से झाग निकलने की जानकारी सामने आई है
