पूर्व सीपीएस नीरज भारती ऑनलाइन ठगी का शिकार
गोवा में रिजॉर्ट बुकिंग के नाम पर ठगे 1 लाख रूपये
शिमला: हिमाचल प्रदेश के कृषि मंत्री चंद्र कुमार के पुत्र और पूर्व मुख्य संसदीय सचिव नीरज भारती के साथ गोवा में रिजॉर्ट बुक करने के नाम पर साइबर ठगों द्वारा एक लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। मामले की शिकायत पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने पुलिस थाना छोटा शिमला में दर्ज करवाई है। वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर पूर्व विधायक से साथ हुई साइबर ठगी मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पूर्व सीपीएस नीरज भारती का कुछ दिन बाद गोवा जाने का प्लान था। इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन एक रिजॉर्ट की तलाश की। उन्होंने ‘कारा विला रिजॉर्ट’ नाम का एक पर ऑनलाइन बुकिंग की और एक लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। बाद में पता चला कि गोवा में इस नाम का कोई रिजॉर्ट मौजूद ही नहीं है। इसके बाद पूर्व सीपीएस नीरज भारती ने पुलिस थाना छोटा शिमला में मामले की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 318 (4) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
