विदेश में रहते आतंकी हैप्पी पशिया ने ली शराब कारोबारी के घर हमले की जिम्मेदारी
अमृतसर: पंजाब के कई पुलिस थानों और चौकियों पर हुए हमले के बाद अब अमृतसर के एक शराब कारोबारी के घर पर ग्रेनेड से हमला किया गया है। खुफिया एजेंसियों के चेतावनी के बाद अलर्ट के बीच बुधवार को तीन युवकों ने शराब कारोबारी पप्पू जैंतिपुरिया के घर पर ग्रेनेड फेंककर हमला कर दिया।
बता दें कि यह पहला मामला है जब किसी कारोबारी के घर पर ग्रेनेड हमला किया गया हो। बाइक सवार तीन युवक थाना कत्थूनंगल के अधीन गांव जैंतिपुर में रहते शराब कारोबारी पप्पु जैंतिपुरिया के घर पर रात 7:48 बजे हैंड ग्रेनेड फेंक फरार हो गए।
हमले की घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है। पप्पु जैंतिपुरिया का दो महीने पहले निधन हो चुका है। घर में उनका परिवार रहता है।
एसएसपी चरणजीत सिंह ने हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि यह धमाका किससे किया गया, इसका पता फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट के बाद होगा। वहीं, विदेश में रहते आतंकी हैप्पी पशिया ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
इंटरनेट पर उसने पोस्ट डाल लिखा कि शराब ठेकेदारों ने बहुत सारे ठेके गुरु घर के पास खोल रखे हैं। कारोबारी को शराब का कारोबार बंद करने के लिए कई बार कहा गया था लेकिन वह नहीं माना। बता दें आतंकी हैप्पी पशिया पर एनआईए ने पांच लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है।
गौरतलब हो कि इससे पहले वीरवार को भी अमृतसर में ग्रेनेड फेंका गया था। वीरवार को अमृतसर कमिश्नर रेट की गुमटाला पुलिस चौकी पर बाइक पर सवार दो युवकों ने ग्रेनेड से हमला किया था।
