किसानों का 21 जनवरी को दिल्ली कूच का ऐलान
पटियाला : शंभू बार्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों ने दिल्ली कूच का ऐलान कर दिया है। किसान नेता सरवण पंधेर ने कहा कि 101 किसान 21 जनवरी को दिल्ली कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार अभी तक वार्ता का मन नहीं बना रही है, इसलिए आंदोलन को और तेज करेंगे। उन्होंने साफ किया कि कहा जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार झुकेगी नहीं लेकिन किसान जत्थेबंदियां भी अडिग हैं। मोदी सरकार से एमएसपी की कानूनी गारंटी लेने के साथ-साथ किसानों व मजदूरों के कर्ज भी माफ कराए जाएंगे।
इसके अलावा मजदूरों को मनरेगा के तहत 200 दिनों का रोजगार यकीनी बनाने के साथ उन्हें अच्छी दिहाड़ी भी दिलाई जाएगी। पंधेर ने कहा कि खनाैरी बार्डर पर जिस तरह से केंद्र की शह पर हरियाणा पुलिस फोर्स आगे बढ़ी, वह सरासर अनुचित है। हरियाणा पुलिस को चेतावनी है कि वह पीछे हटें। वहीं किसानों के दिल्ली कूच के मद्देनजर ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है और इससे जनता परेशान हो सकती है।
