सचिन सोनी, बहुत ही खुशी और गर्व की बात है कि मेरे गांव गंभीरपुर (क्षेत्र श्री आनंदपुर साहिब) के 9 वर्षीय बच्चे अर्जित शर्मा ने 14300 फीट ऊंची मिंकियानी रेंज पर तिरंगा फहराकर भारत का नाम रोशन किया है। अर्जित शर्मा की इस महान उपलब्धि पर मैं उनके माता-पिता और प्रशिक्षण प्रशिक्षकों को बधाई देता हूं।