January 29, 2026

जालंधर में दो बसों में टक्कर, रेलिंग तोड़कर हवा में लटकी बस

चंडीगढ़, पंजाब के जालंधर शहर में सुबह-सुबह एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल, घने कोहरे के कारण 2 बसों का आपस में टक्कर होने से बड़ी दुर्घटना हो गई।

मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, जालंधर-लुधियाना हाईवे पर स्थित कस्बा फिल्लौर में अंबेडकर फ्लाईओवर पर घने कोहरे के कारण दोनों बसों की टक्कर हो गई। इनमें से एक बस पुल की रेलिंग तोड़कर हवा में लटक गई जबकि दूसरी बस डिवाइडर पर चढ़ गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में कई यात्री घायल हो गए हैं। इससे हाईवे पर यातायात भी बाधित हो गया। थाना फिल्लौर की पुलिस घटना की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बसों को साइड पर करवा कर हाईवे पर यातायात को फिर शुरु करवाया।

मौके पर पहुंचे एएसआई जसविंदर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह करीब 7 बजे घने कोहरे की वजह से हुआ है। गनीमत रही कि हादसे में जान-माल का ज्यादा नुकसान नहीं हुआ और सवारियों को फौरन बस से उतार दिया गया। हालांकि कुछ सवारियों को छोटी-मोटी चोटें आईं है, जिन्हें इलाज के लिए करीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

जसविंदर सिंह ने बताया कि प्राइवेट बस ने पीछे से यूपी रोडवेज की बस को टक्कर मारी है, जिससे यह हादसा हुआ। रोडवेड बस में कुछ सवारियां थी जबकि स्लीपर बस खाली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *