January 29, 2026

उपायुक्त ने मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के लाभार्थियों से किया संवाद

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत सोलन ज़िला में वित्त वर्ष 2024-25 में पात्र लाभार्थियों को अभी तक 43,69,372 रुपए की राशि सामाजिक सुरक्षा भत्ते के रूप में प्रदान की गई है। मनमोहन शर्मा आज यहां मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना से जुड़े बच्चों से संवाद स्थापित कर योजना के लाभ के बारे में जानना है तथा उनसे फीडबैक लेना है। उन्होंने बच्चों से कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है, इस युग में आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करना आवश्यक है ताकि भविष्य उज्जवल बन सके।
उपायुक्त ने कहा कि सोलन ज़िला में मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना से जुड़े बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए 06 केन्द्र पंजीकृत किए गए है। इनमें सोलन के कोटलानाला स्थित आरम्भ अकादमी, एसपिरेंट अकादमी, सृजन आई.ए.एस. अकादमी सोलन, दिनेश इन्सटयूट ऑफ काम्पिटिशन – बैंकिंग, बजरोल खुर्द स्थित अजिलिट कोचिंग इन्सटयूट सोलन तथा राजगढ़ मार्ग स्थित राहुल आई.ए.एस. अकादमी को सूचीबद्ध किया गया है।
उपायुक्त ने बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर व अपनी प्रतिभा के अनुसार मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना से ऋण लेकर स्वरोज़गार अपनाने के लिए भी प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने सुखाश्रय योजना से जुड़े बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट का दर्जा देकर अभिभावक के रूप में अपनाया है। इस योजना के तहत 101 करोड़ का मुख्यमंत्री सुखाश्रय कोष गठित किया गया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के अंतर्गत लाभार्थी बच्चों को पढ़ाई के खर्च के अलावा, जेब खर्च के लिए 4 हज़ार रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जा रहे हैं। बच्चों को घर बनाने के लिए 03 बिस्वा भूमि के प्रावधान के साथ-साथ 03 लाख रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान की जा रही है।
उन्होंने उपस्थित बच्चों के प्रश्नों के उत्तर दिए और योजनाओं के तहत सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया।
ज़िला कार्यक्रम अधिकारी (आई.सी.डी.एस.) डॉ. पदम देव शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री सुखाश्रय योजना के तहत सोलन ज़िला में 218 बच्चे जोड़े गए हैं। उन्होंने योजना के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *