February 23, 2025

सौ मीटर में प्रमिला और चार मीटर रेस में रूबी ने बाजी मारी

1 min read

बहादुरगढ आर वन की ब्लॉक स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता आयोजित

महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में गुरुवार को बहादुरगढ़ आर वन की ब्लॉक स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वर्षा गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। महिलाओं व किशोरियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल मुकाबलों में 30 वर्ष से कम आयु वर्ग की महिलाओं के लिए 100 मीटर, 300 मीटर और 400 मीटर दौड़ सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। वहीं, 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर, साइक्लिंग, और डिस्कस थ्रो जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता में महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
बहादुरगढ़ आर वन की सीडीपीओ प्रियंका ने बताया कि 100 मीटर दौड़ में प्रमिला प्रथम, सुरेखा द्वितीय, पूनम तृतीय स्थान पर रही। 300 मीटर दौड़ में ज्योति प्रथम,भारती द्वितीय, हिमांशी तृतीय। 400 मीटर दौड़ में रूबि प्रथम, स्नेह द्वितीय, तन्नू ने तृतीय स्थान पाया। इसी प्रकार साइकिलिंग में हिमांशी प्रथम,प्राची द्वितीय, प्रीति तृतीय स्थान पर रही। डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में शीतल प्रथम, रजनेश, तृतीय स्थान पर सरला रही, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में पूनम प्रथम, द्वितीय मंजू, तृतीय स्थान पर भानू रही । इस अवसर पर मुख्य अतिथि वर्षा गौतम ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस प्रकार के आयोजनों को महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।