February 5, 2025

सिरफिरे बेटे ने मां और चार बहनों को मार डाला, होटल में दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

1 min read

लखनऊ: नए साल के पहले दिन उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ एक दिल दहला देने वाली घटना का गवाह बनी। एक सिरफिरे बेटे ने अपनी मां और चार बहनों की बेरहमी से हत्या कर दी। खौफनाक वारदात एक होटल में अंजाम दी गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ जारी है।
30 दिसंबर को परिवार ने होटल शरणजीत में कमरा किराए पर लिया। सोमवार सुबह होटल स्टाफ ने जब कमरे में बिखरी पांच लाशें देखीं तो उनकी चीख निकल गई। फौरन इस बारे में पुलिस को सूचना दी गई। आरोपी भी उस वक्त कमरे में ही मौजूद था। उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। फिर आरोपी ने हत्याकांड की पूरी कहानी सुनानी शुरू की।

आरोपी का नाम अरशद है। मृतकों में अरशद की मां अस्मा और चार बहनें आलिया (उम्र 9 वर्ष), अल्शिया (उम्र 19 वर्ष), अक्सा (उम्र 16 वर्ष) और रहमीन (उम्र 18 वर्ष) शामिल हैं। वहीं, अरशद के पिता फिलहाल मौके से फरार हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वो भी इस हत्याकांड में शामिल हो सकते हैं। पुलिस की टीम अरशद के पिता की तलाश में जुटी है।

जॉइन्ट सीपी बबलू कुमार ने बताया- अरशद ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। उसे आगे की पूछताछ जारी है। फिलहाल पुलिस ने घटनास्थल से सभी सबूत इकट्ठा कर लिए हैं। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। सभी के हाथ और गले पर धारधार हथियार से हमले के निशान मिले हैं।

शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने हत्या करने का कारण पारिवारिक कलह बताया है। हालांकि सच क्या है, इसकी जांच अभी पुलिस कर रही है।