February 5, 2025

गागल-सिमस संपर्क सड़क के उन्नयन से श्रद्धालुओं को मिलेगी वाहनों के जाम से मुक्ति

1 min read

प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना-तीन के तहत व्यय होंगे लगभग 5 करोड़ रूपये, आवागमन होगा सुरक्षित व सुगम

जोगिन्दर नगर, 31 दिसम्बर:

मंडी जिला के जोगिन्दर नगर उपमंडल के प्रमुख धार्मिक स्थल संतान दात्री मां शारदा (सिमसा) के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को अब न केवल आए दिन लगने वाले वाहनों के लंबे जाम से मुक्ति मिलने वाली है बल्कि आवागमन भी बेहतर व सुगम होने वाला है। प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना-चरण तीन के तहत गागल से सिमस लगभग पांच किलोमीटर संपर्क मार्ग के उन्नयन (अपग्रेडेशन) का कार्य शुरू हो चुका है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सड़क के उन्नयन कार्य पर लगभग 5 करोड़ रूपये व्यय किये जा रहे हैं। इस निर्माण कार्य के चलते जहां सड़क को चौड़ा किया जा रहा है तो वहीं सड़क के किनारे नाली, फुटपाथ सहित मेटलिंग व टारिंग का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही सड़क पर आवागमन को सुगम व सुरक्षित बनाने के लिए जगह-जगह डंगे, पैरापेट, क्रैश बैरियर व स्टड रिफलेक्टर इत्यादि भी स्थापित किये जाएंगे। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि सड़क पर अब छोटे-बड़े सभी वाहनों को जहां पास देने की दिक्कत से छुटकारा मिल जाएगा तो वहीं आए दिन लगने वाले वाहनों के लंबे जाम से मुक्ति मिलने पर अब श्रद्धालु सीधे मां के दरबार में आसानी से पहुंच पाएंगे।
जोगिन्दर नगर उपमंडल के अंतर्गत तहसील लडभड़ोल के गांव सिमस में मां शारदा (सिमसा) का यह पवित्र स्थान मौजूद है। प्रतिवर्ष हजारों श्रद्धालु मां के दर्शनार्थ मंदिर परिसर में पहुंचते हैं। विशेषकर नवरात्रों के दौरान संतान की चाहत में बड़ी संख्या में महिलाएं हिमाचल प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों से भी अपनी मन्नत को पूरा करने के लिए यहां पहुंचती हैं। ऐसे में नवरात्रों के दौरान मां के दर्शनार्थ आने वाले श्रद्धालुओं को जहां सड़क के तंग होने से न केवल घंटों वाहनों की जाम की स्थिति से परेशानी झेलनी पड़ती है तो वहीं लंबा जाम लगने पर दो से तीन किलोमीटर तक पैदल सफर भी करना पड़ता है। लेकिन अब सडक़ के विस्तारीकरण से श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी वाहनों के इस लंबे जाम से मुक्ति मिलने वाली है