December 25, 2025

सरकार ने विभिन्न पोर्टल शुरू किए हैं, जिनके माध्यम से लोगों को घर बैठे ही सरकारी सेवाएं तथा योजनाएं दी जा रही

उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि किफायती, प्रभावी और पूरी क्षमता के साथ कार्य करना ही सुशासन होता है। सरकार की सुशासन की अवधारणा को लेकर जिला प्रशासन लगातार कार्य कर रहा है।
उपायुक्त आज डीआरडीए सभागार में सुशासन सप्ताह के तहत सुशासन गतिविधियों पर आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त डॉ आनंद कुमार शर्मा भी मौजूद थे।
डीसी ने कहा कि सुशासन के लिए सरकार ने विभिन्न पोर्टल शुरू किए हैं, जिनके माध्यम से लोगों को घर बैठे ही सरकारी सेवाएं तथा योजनाएं दी जा रही हैं। सरकार की लोक कल्याणकारी नीतियों को जनता तक प्रभावी तरीके से पहुंचने के लिए डिजिटाइजेशन का भी अहम योगदान है।
डीसी ने कहा कि लगातार चुस्त-दुरुस्त, निष्पक्ष, जवाबदेह और पारदर्शी व्यवस्था हम सब की जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग के निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर पर 19 दिसंबर से चल रहे सुशासन सप्ताह में विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग गतिविधियां चलाई जा रही हैं। इस कार्यक्रम का मकसद लोगों को जागरूक करना भी है।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला परिषद के सीईओ मनोज कुमार ने कहा कि सिस्टम में पारदर्शिता लाने के लिए सरकार ने ई गवर्नेंस पर जोर दिया है। राज्य का कोई भी नागरिक अपने गांव व जिला से संबंधित योजनाओं का लेखा-जोखा ई ग्राम स्वराज पोर्टल या ग्राम दर्शन पोर्टल पर देख सकता है। इसके माध्यम से अब मनरेगा के तहत हो रहे कार्यों की मॉनिटरिंग आसान हुई है।
इस कार्यशाला के दौरान प्रोजेक्टर के माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही गतिविधियों को भी दिखाया गया।
इस अवसर पर नगराधीश मंजीत कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *