अधिकार व कर्तव्यों के प्रति जागरूकता जरूरी: सीजेएम विशाल
🔸विधान से समाधान योजना के अंतर्गत कानूनी साक्षरता शिविर आयोजित
🔸छात्राएं, आंगनवाड़ी वर्कर व सोशल वर्कर हुए कार्यक्रम में शामिल
गांव बादली स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में ‘विधान से समाधान’ कार्यक्रम के अंतर्गत कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सीजेएम विशाल ने की। कार्यक्रम में पहुंचने पर डीईओ राजेश कुमार ने डालसा सचिव का स्वागत किया।
विधान से समाधान कार्यक्रम में महिला अधिकारों को लेकर केंद्रित रहा। कार्यक्रम में छात्राओं के अलावा काफी संख्या में आंगनवाड़ी वर्कर भी शामिल हुई। इस अवसर पर प्राधिकरण के सचिव विशाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हम एक आर्थिक और राजनीतिक शक्ति पुंज के रूप में उभर रहे है। हमारे संविधान ने सभी नागरिकों को जो अधिकार और अवसर दिए हैं उनकी पालना करना हम सबके लिए जरूरी है। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए भारतीय कानून द्वारा उनके अधिकारों को सुनिश्चित किया गया है। उन्होंने कहा कि डीएलएसए द्वारा महिला अधिकारों को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने कहा कि बलात्कार की शिकार हुई किसी भी महिला को मुफ्त कानूनी मदद पाने का पूरा अधिकार है। यदि किसी भी महिला को विधिक सहायता की आवश्यकता होती है तो ये जरूरी है कि वह विधिक सेवा प्राधिकरण को वकील अथवा अन्य लीगल एड की व्यवस्था करने के लिए सूचित करे। कार्यक्रम में सीजेएम विशाल ने नालसा द्वारा जारी सेवाओं तथा टोल फ्री नंबर 15100 के लाभ के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार,महिला एवं बाल संरक्षण परमिंद्र, सीडीपीओ प्रियंका रानी सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।
