December 23, 2025

गृहमंत्री के बयान के खिलाफ कांग्रेस 24 दिसम्बर को करेगी प्रदर्शन

शिमला: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में 24 दिसम्बर को कांग्रेस प्रदर्शन करेगी। इस दौरान भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अम्बेदकर के अपमान के विरोध में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पद से हटाने की मांग करते हुए सभी जिला उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन दिए जाएंगे। कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने पार्टी के सभी विधायकों, पूर्व विधायकों, नेताओं, पूर्व पदाधिकारियों, जिला व ब्लॉक के पदाधिकारियों, कांग्रेस के सभी नगर निगम के पार्षदों, अग्रणी संगठनों के सभी पदाधिकारियों व पार्टी कार्यकर्त्ताओं से बाबा साहेब अम्बेदकर के सम्मान में आयोजित किए जाने वाले प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है।

प्रतिभा सिंह ने रविवार को शिमला में जानकारी देते हुए बताया है कि प्रदेश की राजधानी शिमला में 24 दिसम्बर को चौड़ा मैदान स्थित अम्बेदकर चौक पर केंद्रीय गृहमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसके बाद अम्बेदकर चौक से डीसी कार्यालय तक मार्च निकाला जाएगा और डीसी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा जाएगा। इसी तरह प्रदेश के सभी जिलों में पार्टी नेता डीसी के माध्यम से केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ उन्हें पद से हटाने का ज्ञापन देंगे। प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री ने जिस प्रकार से बाबा साहेब अम्बेदकर का संसद के अंदर अपमान किया है, उसके बाद से उन्हें मंत्री पद पर रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है। उन्हें देश से माफी मांगते हुए अपने पद से तुरंत त्यागपत्र दे देना चाहिए।

प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे अम्बेदकर पर अमित शाह की अपमानजनक टिप्पणी का समर्थन करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि भाजपा एक सोची-समझी रणनीति के तहत देश के संविधान को कमजोर करने और अपने हित में बदलने का पूरा प्रयास कर रही है, लेकिन कांग्रेस भाजपा के किसी भी अनैतिक मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री सहित पूरी भाजपा को बाबा साहेब के अपमान के लिए माफी मांगनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *