December 23, 2024

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत उपमंडल करसोग की ग्राम पंचायत सेरी में सुनी लोगों की समस्याएं

1 min read

करसोग 22 दिसम्बर, 2024, सुशासन सप्ताह के अंतर्गत उपमंडल स्तरीय शिविर का आयोजन करसोग उपमंडल की ग्राम पंचायत सेरी में एसडीएम करसोग गौरव महाजन की अध्यक्षता में किया गया। शिविर में लोगों की समस्याओं को सुना गया तथा अधिकतर मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

सुशासन सप्ताह के अंतर्गत ग्राम पंचायत सेरी में आयोजित शिविर में लगभग 8 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया गया। शेष शिकायतों के निराकरण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है। इस अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी लोगों को प्रदान की गई।

एसडीएम ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक लाभ समय पर लोगों को प्राप्त हो, उन्हें मूलभूत सुविधाएं घर-द्वार पर मिले, यही सुशासन की परिकल्पना है।

इस अवसर पर नायब तहसीलदार करसोग शांता शुक्ला, कार्यवाहक खंड विकास अधिकारी करसोग नरेंद्र कुमार, तहसील कल्याण अधिकारी भोपाल शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी विपाशा भाटिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।