December 22, 2025

विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस के उपलक्ष में जागरुकता शिविर का आयोजन

गुरुग्राम, डीसी निशांत कुमार यादव के मार्गदर्शन में दौलताबाद के होम्योपैथिक चिकित्सालय में विश्व ब्रेन ट्यूमर दिवस के उपलक्ष में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नितिका शर्मा ने शिविर में आए लोगों को चिकित्सा परामर्श देने के साथ साथ ब्रेन ट्यूमर के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि ब्रेन ट्यूमर का सबसे बड़ा कारण तनावपूर्ण जीवनशैली, प्रदूषण, खानपान (खासकर शहरों में) है। इसके अतिरिक्त मोबाइल फोन का आवश्यकता से अधिक प्रयोग है जिससे आगे चलकर परेशानी हो सकती है। ब्रेन ट्यूमर होने पर आम लक्षण जो शरीर में दिखाई देते हैं, उनमें धीरे-धीरे सिरदर्द का बढ़ना,घबराहट या उल्टी, धुंधली दृष्टि, दोहरी दृष्टि या दृष्टि की हानि, रोजमर्रा के मामलों में उलझन, व्यवहार में बदलाव, बोलने और सुनने में कठिनाई इत्यादि हैं। उन्होंने बताया कि विदानिया, पल्सेटिला, इग्नेशिया, बकोपा मोनेरी, नेट्रम म्यूर,लेकेसिस, रुटा, कार्सिनोसिन जैसी होम्योपैथिक दवाइयां ब्रेन ट्यूमर के लिए सहायक हो सकती हैं। लेकिन इनका प्रयोग विशेषज्ञ की सलाह उपरांत ही करें। शिविर में डॉक्टर नम्रता, गुरदास व अन्य का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *