December 25, 2025

वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुप्रीम कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे किसान नेता

डल्लेवाल की सेहत नाजुक, स्नान करावने का प्रयास करते समय डल्लेवाल बेसुध हुए

चंडीगढ़: खनौरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन जारी है। डल्लेवाल की सेहत दिन-प्रतिदिन नाजुक होती जा रही है। यह भी समाचार है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल आज कमजोरी की वजह से बेहोश भी हो गए थे।

इस बीच संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) व केएमएम (किसान मजदूर मोर्चा) ने संयुक्त तौर पर बैठक करके सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखने का फैसला लिया है। इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए किसान नेता अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि जगजीत सिंह डल्लेवाल वीडियो कांफ्रेंस के जरिए सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखेंगे।

बेशक बिगड़ती सेहत के मद्देनजर जगजीत सिंह डल्लेवाल बोल कर सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष नहीं रख पाएंगे व अन्य किसान नेताओं द्वारा किसानों के पक्ष से सुप्रीम कोर्ट को अवगत करवाया जाएगा, लेकिन डल्लेवाल वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुप्रीम कोर्ट के सामने अपनी भावनाएं पेश करेंगे।

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सामने अपना पक्ष अहम जत्थों के आधार पर रखा जाएगा। माननीय सुप्रीम कोर्ट का सम्मान करते हैं व भौतिक या तथ्यों के आधार पर किसी कमजोरी का संदेश नहीं जाना चाहिए।

बता दें कि डल्लेवाल की सेहत कुछ समय पहले से ही बेहद नाजुक हो चुकी है। गुरुवार को उन्हें स्नान करावने का प्रयास किया गया तो डल्लेवाल बेसुध हो गए, जिसके बाद मौके पर तैनात डॉक्टरों की टीम ने उनकी जांच की। डॉक्टरों की टीम ने मेडिकल सुविधा देने का प्रयास किया, लेकिन डल्लेवाल ने सहमति नहीं जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *