December 25, 2025

सुशासन सप्ताह 2024 के तहत सरकाघाट के रखोटा में जन समस्याओं का समाधान

सरकाघाट, 19 दिसंबर:

सुशासन सप्ताह 2024 के अंतर्गत सरकाघाट की ग्राम पंचायत रखोटा में आज जन समस्याओं के निवारण हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एसडीएम सरकाघाट स्वाति डोगरा के साथ उपमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। शिविर में स्थानीय लोगों की लंबित समस्याओं को सुना गया और कई मामलों का मौके पर ही समाधान किया गया।

लंबे समय से लंबित समस्याओं के स्थायी और प्रभावी समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एसडीएम स्वाति डोगरा ने जनहित के मुद्दों पर त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को सजग रहने की सलाह दी।

इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी गोपालपुर विवेक पॉल, रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) रजनी, और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *