December 23, 2025

किसान संगठनों द्वारा 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान

संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन में शामिल न होने का फैसला किया

चंडीगढ़: किसान संगठनों ने शंभू और खनोरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में आज रेलवे ट्रैक जाम करने के बाद अब पंजाब बंद का ऐलान किया है। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने 30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान किया है। उन्होंने कहा है कि इस दौरान इमरजेंसी सेवाएं बाहर रखी जाएगी। पंधेर ने कहा कि हम दुकानदारों, धार्मिक संस्थाओं, व्यापार मंडल और ट्रेड यूनियनों से भी बैठक करेंगे व उनसे मांग करेंगे कि वे पंजाब बंद में सहयोग दें। इससे पहले आज किसानों ने पंजाब में 3 घंटे रेलवे ट्रैक जाम किया। किसान संगठन दोपहर 12:00 बजे 48 स्थानों पर ट्रैक पर बैठ गए व 3 बजते ही किसानों ने ट्रैक खाली कर दिए। उधर खनोरी बॉर्डर पर चल रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा की चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में आपात मीटिंग हुई जिसमें इस संघर्ष को समर्थन न देने का फैसला लिया गया है। किसान संगठनों का आज शाम 7:00 बजे राज्यपाल से मिलने का भी कार्यक्रम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *