December 22, 2025

रेडक्रॉस मेले की टिकटों के रेफल ड्रॉ के विजेता घोषित

सोलन ज़िला के नालागढ़ में आयोजित तीन दिवसीय ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले के रेफल ड्रॉ के टिकट विजेताओं की घोषणा कर दी गई है। यह जानकारी उपमण्डलाधिकारी एवं रेडक्रॉस सोसायटी नालागढ़ के अध्यक्ष राजकुमार ने दी।
उन्होंने कहा कि ज़िला स्तरीय रेडक्रॉस मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर द्वारा प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा विशेष पुरस्कार निकाला गया था। शेष सभी पुरस्कार भी नियमानुसार भिन्न-भिन्न गणमान्य व्यक्तियों द्वारा निकाले गए।
राजकुमार ने कहा कि प्रथम पुरस्कार बुलेट मोटरसाइकिल के लिए टिकट संख्या 05313, द्वितीय पुरस्कार मोटरसाइकिल के लिए टिकट संख्या 43173, तृतीय पुरस्कार एल.ई.डी. टी.वी. के लिए टिकट संख्या 37053 तथा चतुर्थ पुरस्कार फ्रिज के लिए टिकट संख्या 26112 विजेता घोषित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि पांचवें पुरस्कार वॉटर प्यूरीफायर के लिए 03 ड्रॉ निकाले गए है जिसमें टिकट संख्या 07911, 06719 तथा 55684, छठें पुरस्कार माईक्रोवेव ओवन के लिए टिकट संख्या 03 ड्रॉ निकाले गए है जिसमें 10975, 11526 तथा 44124, सातवें पुरस्कार मिक्सर ग्राइंडर के लिए टिकट संख्या 05 ड्रॉ निकाले गए है जिसमें 12213, 49086, 21701, 44944 तथा 46959 विजेता घोषित किए गए हैं।
उपमण्डलाधिकारी ने कहा कि आठवें पुरस्कार हैलोजन हीटर के लिए टिकट संख्या 10 ड्रॉ निकाले गए है जिसमें 12337, 33421, 58625, 28043, 57854, 26199, 12121, 38686, 14319 तथा 49907 व नवें पुरस्कार गैस चूल्हा के लिए टिकट संख्या 10 ड्रॉ निकाले गए है जिसमें 31068, 40488, 41521, 20841, 07825, 45113, 50957, 30495, 24578 तथा 56422 विजेता घोषित किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *