December 22, 2025

डीसी ने महेंद्रगढ़ में सुनीं 44 जन शिकायतें

कबाड़खाना में टायर जलाने की शिकायत पर डीसी डॉ विवेक भारती ने दिए सख्ती के निर्देश

जिला में ग्रेप-4 की पालना सुनिश्चित करें अधिकारी

महेंद्रगढ़, 17 दिसंबर। उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने कहा कि जिला में ग्रेप-4 लागू है। इसकी कड़ाई से पालना की जाए। आम नागरिक भी कोई ऐसा काम ना करें जिससे धूल और धूआं हो। डीसी आज महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में साप्ताहिक कैंप व समाधान शिविर में नागरिकों की शिकायतें सुन रहे थे। आज कुल 44 नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखी।
इस दौरान महेंद्रगढ़ शहर के मौहल्ला महायचान में कबाड़खाना में टायर जलाने की शिकायत पर उपायुक्त ने नगरपालिका सचिव को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने के निर्देश दिए। डीसी ने कहा कि अधिकारी इस मामले पर कड़ी नजर रखें। अगर मौके पर कोई प्रदूषण करता मिले तो जुर्माना लगाएं। अगर दोबारा ऐसा करता है तो एफआईआर दर्ज कराएं। ग्रेप-4 के नियमों की कड़ाई से पालना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में सुधार के लिए समाज व प्रशासन को एक साथ मिलकर काम करना होगा।
गांव छाजीयावास में पेयजल की समस्या की शिकायत पर डीसी ने जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से कार्रवाई करने को कहा।
गांव पाली में सरपंच ने नाले की सफाई के लिए जेसीबी प्रयोग करने की मंजूरी मांगीं। इस पर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कब्जे हटाते समय नियमों की पालना करने के निर्देश दिए।
समाधान शिविर में आज आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, बिजली पानी सहित अन्य शिकायतें भी आई। इन सभी पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जल्द कार्रवाई के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर हर रोज सुबह 10 से 12 बजे तक लगाए जा रहे हैं। इस समाधान शिवरों में आम नागरिकों को बहुत बड़ी राहत मिली है।
इन समाधान शिविर में हर रोज एक ही छत के नीचे सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहते हैं। इस व्यवस्था से नागरिकों को अलग-अलग विभागों के चक्कर नहीं काटने पड़ते। उन्होंने नागरिकों से आह्वान किया कि वे अपनी उचित समस्याओं को इस प्लेटफार्म पर रखें।
इस मौके पर एसडीएम महेंद्रगढ़ संजीव कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, पीडब्लूडी विभाग से एडीओ कृष्ण यादव, एसईपीओ प्रवीण कुमार, सिंचाई विभाग से सुनील कुमार, अल्पबचत विभाग से बिजेंद्र कुंडू, कृषि विभाग से गजानंद शर्मा, श्रम विभाग से सुरेंद्र लांबा, जिला समाज कल्याण विभाग से प्रदीप, क्रिड विभाग से अनिता सैनी व अनिल कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *