December 25, 2025

पंजाब के थाने में आतंकी हमला, हैंड ग्रेनेड फेंका

खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेवारी

गुरदासपुर: पंजाब के जिला गुरदासपुर के बटाला के बटाला के घनिए के बांगर पुलिस थाने में हैंड ग्रेनेड फेंका गया है लेकिन किसी कारण यह फटा नहीं, जिसके चलते कोई नुकसान नहीं हुआ है। हमले की जिम्मेदारी अमेरिका में बैठे आतंकी हैप्पी पासिया और गोपी नवांशहरिया ने ली है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी डाली गई है जिसमें धमकी दी गई है कि अभी तो थाने में ग्रेनेड फटा है अब नाके को भी टारगेट किया जाएगा। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हमले को लेकर बटाला पुलिस के अधिकारी अभी कुछ कहने से बच रहे हैं। जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 10:30 बजे यह हैंड ग्रेनेड फेंका गया है। पता चला है कि वहां बाइक पर दो युवक आए जिन्होंने कोई चीज थाने की तरफ फेंकी, जिसका कि ग्रेनेड होने का शक है। इसका पता चलते ही गुरदासपुर के एसएसपी सोहेल कासिम मीर सहित अन्य अधिकारी और एजेंसियां जांच के लिए पहुंच गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की मदद से थाने पर हमला करने वाले युवकों का पता लग रही है। ग्रेनेड अटैक की जिम्मेदारी लेने वालों ने सोशल मीडिया पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नाम से अकाउंट बनाकर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है कि आज जो अलीवाल थाने में पुलिस वालों पर ग्रेनेड अटैक हुआ है उसकी जिम्मेदारी हैप्पी पासिया और नवांशहरिया लेता है। पोस्ट में लिखा गया है कि बीते दिनों जब पुलिस थाने पर ग्रेनेड फेके गए तो पुलिस ने कहा कि टायर फटा था। आज एक और टायर फटा है अब पुलिस जवाब देंगे कि कौन से मोटरसाइकिलों के टायरों से आग निकलती है। अब सिर्फ थानों पर हमला नहीं होगा। अब पंजाब पुलिस के नाके भी 6:00 के बाद टारगेट किए जाएंगे, जहां पर ग्रेनेड और आईईडी ब्लास्ट हो सकते हैं। यह चेतावनी पुलिस वालों को है। पोस्ट में आगे लिखा गया है कि जंग जारी है, अगले एक्शन के लिए इंतजार करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *