हिमाचल प्रदेश में अगले पांच दिन मौसम साफ रहेगा
ठंड लगने और बर्फ पर फिसलने से दो लोगों की मौत
शिमला: आज हिमाचल प्रदेश के दर्रों बारालाचा, शिंकुला व रोहतांग के साथ लेडी ऑफ केलंग, नीलकंठ जोत, जिंगजिंगबार, कुंजम सहित ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ। कुछ स्थानों पर बादल छाए, जबकि अधिकतर पर मौसम साफ रहा। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, प्रदेश में पांच दिन मौसम साफ रहेगा। कुछ स्थानों पर कोहरा छा सकता है। पश्चिमी विक्षोभ लाहुल-स्पीति और कुल्लू में ही प्रभाव दिखा सका। धूप खिलने के बावजूद अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। लाहुल-स्पीति के ताबो में सबसे कम -11.3 डिग्री सेल्सियस और सबसे अधिक तापमान ऊना में 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, शिमला में हिमपात के बाद ठंड लगने और बर्फ पर फिसलने से दो लोगों की मौत हो गई। सदर थाना के समीप सब्जी मंडी में पुलिस को उत्तर प्रदेश निवासी 44 वर्षीय सुरेंद्र का शव मिला। पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि रात भर ठंड लगने से मौत हुई है। दूसरे मामले में चौपाल के सरैन गांव में 50 वर्षीय बिमला देवी की घर के आंगन में बर्फ पर फिसलकर गिरने से मौत हो गई।
